अमित मिश्रा
O संविदाकार को अधिक से अधिक काम मिलने लंबित भुगतान नहीं होने पर करेंगे घेराव
O सरकारी कार्य में बाधा कोई भी व्यक्ति उत्पन नहीं करेगा
O काम रोकने से पहले संबंधित अधिकारी से आदेश लाना होगा
अनपरा (सोनभद्र) । रविवार को होटल श्रीराम इंटरनेशनल औडी मोड़ अनपरा में संविदाकार समिति आदर्श नगर पंचायत अनपरा का पहली बैठक/पीसी का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें समिति के नव कार्यकारिणी का गठन के अलावा ठेकेदारों के काम के दाम कई महीनो से न मिलने को लेकर नाराजगी जताई गई। बताया गया प्रदेश के सबसे बड़ी नगर पंचायत में अनपरा के संविदाकारों को अधिक से अधिक कार्य आवंटित हो। साथ ही सब मिलकर नगर के विकाश के साथ कार्य गुणवत्तापूर्ण कैसे हो इन सभी मुद्दों पर मंथन किया गया। बैठक में संरक्षक बालकेशवर सिंह उर्फ बाके, अध्यक्ष आशीष मिश्रा बागी ने कहा टेंडर के बाद सरकारी काम किसी भी साइड पर जब कोई लेबर मिस्त्री सीमेंट सरिया का कार्य शुरू हो जाता है तो उसे कोई भी आम आदमी को रोकने का अधिकार नहीं है। इससे सरकारी काम के रुकावट के अलावा ठेकेदार का बहुत नुकसान उठाना पड़ता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्य रोकने के लिए उन्हें संबंधित अधिकारी से स्वीकृति लेने के बाद ही किसी कार्य को रोकने का अधिकार होगा। इस अवसर पर लोगों ने विस्तार पूर्वक अपनी बातें रखी। साथ ही पत्रकारों के बातों का भी जवाब दिया। अंत में संविदाकार समिति आदर्श नगर पंचायत अनपरा के गठन व पदाधिकारी व कार्य के नाम की घोषणा की गई जिसमें संरक्षक बाल्केश्वर सिंह,अध्यक्ष आशीष मिश्रा बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बम शंकर गुप्त, उपाध्यक्ष विकाश वैश्य (बंसी), महामंत्री विनोद गुप्ता, मंत्री अनूप सिंह, संगठन मंत्री प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष पिंटू वर्मा, आय व्यय निरीक्षक पवन बैसवार, कार्यकारणी सदस्य प्रतिभा, महेश द्विवेदी, अजय जायसवाल, सत्याश मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, अजय कुमार उपाध्याय, बी के सिंह, राहुल गुप्ता, सतीश दुबे, गैमन कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।







