ओबरा ऑफिसर्स क्लब में नवरात्रि उत्सव, डांडिया नृत्य में झूमे बच्चे और महिलाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ओबरा (सोनभद्र) । नवरात्रि के पावन अवसर पर ओबरा ऑफिसर्स क्लब में शनिवार रात “डांडिया उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ई. आर. के. अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक, ओबरा तापीय परियोजना, एवं श्रीमती नूतन अग्रवाल, अध्यक्षा वनिता मंडल, ओबरा उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि ई. आर. के. अग्रवाल, ई. एस. के. सिंघल (महाप्रबंधक, स. ताप विद्युत गृह), और ई. ए. के. राय (एस.ई. सिविल) ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके बाद मां दुर्गा की वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समांसांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आकर्षक ग्रुप डांडिया डांस प्रस्तुत किया गया, वहीं वनिता मंडल की सदस्याओं ने भी शानदार डांडिया प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। नवरात्रि और मां दुर्गा से जुड़े प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों में उत्साह और जानकारी दोनों बढ़ाई। समूचा वातावरण भक्तिमय और उमंग से भरा रहा। दर्शकों ने पूरे आयोजन का भरपूर आनंद लिया।अतिथियों का हुआ भव्य स्वागतमुख्य अतिथि ई. आर. के. अग्रवाल तथा वनिता मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नूतन अग्रवाल का स्वागत सचिव मधुलिका राय द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसके साथ ही महाप्रबंधक ई. एस. के. सिंघल, उपाध्यक्षा श्रीमती रितु सिंघल और अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।आयोजन में समिति का विशेष योगदानइस कार्यक्रम के सफल आयोजन में वनिता मंडल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल, उपाध्यक्षा रितु सिंघल, सचिव मधुलिका राय, संयुक्त सचिव शशिभा सिंह, कल्चरल टीम हेड मांडवी वर्मा, तथा कार्यकारिणी सदस्याएँ अन्नू मिश्रा, पल्लवी गुप्ता, सृष्टि, शिप्रा श्रीवास्तव और आशा जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मांडवी वर्मा ने किया।स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ हुआ समापनकार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने विविध लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद लिया और उत्सव का भरपूर आनंद उठाया।मुख्य अतिथि ई. आर. के. अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों और महिलाओं की प्रस्तुतियों की उत्कृष्टता की सराहना की और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?