आदिवासी गांवो को अडानी ग्रुप बनाएगा हरा भरा, चेकडैम और पौधरोपण समेत किये जा रहे अन्य कार्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अडानी समूह द्वारा छः आदिवासी गांवों का कराया जा रहा विकास , सूखे इलाके में चेक डैम बनाकर खेतों को हराभरा करने का प्रयास।

सोनभद्र। सूबे में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अडानी समूह को आदिवासी बहुल इलाके में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का एम्यू हस्ताक्षर किया गया है। इसी कड़ी में जिले के चोपन विकासखंड के निंगा गांव में अडानी समूह द्वारा निर्माणाधीन एसीसी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा छः आदिवासी गांवों का विकास कराया जा रहा है। आज आदिवासी गांव निंगा में चेक डैम व वृक्षारोपण का उद्घाटन ओबरा एसडीएम विकास कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस मौक़े पर एसीसी सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष कुमार भी मौजूद रहे।

बता दें की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा आदिवासी इलाकों में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए कई फैक्ट्रियों का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में अडानी समूह द्वारा सोनभद्र के चोपन विकास खंड के सलईबनवा गांव में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री का निमार्ण कार्य कराया जा रहा है। वही अडानी समूह द्वारा छः गांवों को गोद लेकर उसका विकास करवाने का फैसला किया है।

ऐसे में निंगा गांव अडानी फाउंडेशन सलाईबनवा ने जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत नाला गहरीकरण एवं चेकडैम कार्य कराया है । इसकी तलहटी से निकाली गई ऊपजाऊ मिट्टी को गांव के किसानों के खेत में दी गई जिससे लगभग 5 हेक्टेयर भूमि को ऊपजाऊ बनाया जा सका। नाले के गहरीकरण की कुल लम्बाई 524 मीटर की गई है तथा चेकडैम मरम्मतीकरण कार्य हो जाने से अब इसकी जल भंडारण क्षमता 14500 क्युबेक मीटर हो गई है और इस कार्य के हो जाने से करीब 50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो पाएगी तथा इससे 200 घरों के लोग लाभान्वित होंगे।

वही अडानी फाउंडेशन के फ्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष कुमार ने बताया कि इस नाले के गहरीकरण करते समय इसकी तलहटी से निकाली गई ऊपजाऊ मिट्टी को गांव के किसानों के खेत में दी गई जिससे लगभग 5 हेक्टेयर भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकेगा।

वही अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि नाले के गहरीकरण की कुल लम्बाई 524 मीटर की गई है तथा चेकडैम मरम्मतीकरण कार्य हो जाने से अब इसकी जल भंडारण क्षमता 14500 क्युबेक मीटर हो गई है और इस कार्य के हो जाने से करीब 50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो पाएगी तथा इससे 200 घरों के लोग लाभान्वित होंगे।

Leave a Comment

637
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?