पैदल सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राकेश

मृतक युवक की चार बेतिया और दो बेटे है , पत्नी का रो रो का हुआ बुरा हाल

औराई क्षेत्र के कैयरमऊ हाईवे की घटना

भदोही। जनपद में औराई थाना क्षेत्र के कैयरमऊ गांव के समीप बृहस्पतिवार की तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर अपने घर जा रहे एक युवक की ट्रक द्वारा टक्कर मारने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।वही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार कैयरमऊ गांव निवासी परमानंद उर्फ महेंद्र सरोज (34 वर्ष) राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल टेंट हाउस का काम करता था, वह रोज की भांति सुबह करीब 5 बजे भोर में रोड क्रास करके घर के लिए जा रहा था तभी वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक नंबर UP 65 ET 2101 ने टक्कर मार दी जिसमें सड़क पार कर रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह सड़क दुर्घटना कैयरमऊ ब्रिज के पास हुईं जिस परकरीब आधा घंटे तक तो किसी ने ध्यान नहीं दिया बाद में लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची औराई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही मृतक को 4 लड़की व 2 लड़के हैं, अभी किसी भी लड़की की शादी नही हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम छा गया। वही लोगो ने बताया कि मृतक युवक बहुत ही मिलनसार था,इस घटना से मृतक की पत्नी अनीता देवी दहाड़े मारते हुए बेहोश हो जा रही थी। मृतक ही घर में कमाने वाला था टेंट हाउस का काम था। मृतक को कुल 6 बच्चें है।

Leave a Comment

706
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?