अमित मिश्रा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू किया
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मधका गांव निवासी एक व्यक्ति से लगभग 45 लाख रुपये साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की भुक्तभोगी आशीष ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेलीग्राम एप्स के माध्यम से गेम विंडोज के चक्कर में इस प्रकार की घटना हुई। युवक से रुपये को दोगुना करने की जानकारी देकर धोखाधड़ी कर दी गई है। पुलिस ने मिली तहरीर पर साइबर ठगी किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तथा सोनभद्र साइवर क्राइम की निगरानी में मामले की जांच की जा रही है।
इस संबंध मे अपराध निरीक्षक शमशेर यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर विंडोज मिनी गेम के मालिक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।







