चंदौली जिले के नौगढ़ में काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी रेंज के बोझ गांव में गुरुवार को आरक्षित वन भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया।
वन विभाग की टीम ने दल सिंगार पनिका को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी। इससे नाराज होकर महिला और पुरुषों ने वन रेंज कार्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्षों से वह भूमि पर निवास कर रहे हैं, लेकिन विभाग केवल गरीबों पर ही कार्रवाई करता है। बड़े-बड़े भू माफिया वन भूमि पर अवैध कब्जा किया है और पक्का मकान का निर्माण भी कर लिया है, उसे वन विभाग नहीं खाली कराता है।
प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि जंगल में यदि कोई अवैध निर्माण कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अशोक, शिवा, कतवारू, सुरेंद्र, जीरा, रिंकी, अनूप, राधिका आदि ने वन रेंज कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह और थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने ग्रामीणों को समझाया और हिदायत देकर दलसिंगार को छोड़ दिया गया।







