बुखार से पीड़ित महिला की झोलाछाप डॉक्टर और ओझा के चक्कर मे हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

47 वर्षीय महिला एक सप्ताह से बुखार से पीड़ीत थी

मामला बभनी के मचबन्धवा गांव का

बभनी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मचबन्धवा गांव में झोलाछाप चिकित्सक और ओझा की झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए ही शव का दाह संस्कार कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मचबन्धवा गांव में राजकुमारी पत्नी भगवान उर्फ बुंडु 47 वर्ष एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी, जिसका दवा- इलाज गांव के झोलाछाप चिकित्सक द्वारा किया जा रहा था। इसके साथ ही गांव के ओझा द्वारा झाड़-फूंक भी किया जा रहा था। महिला की बुधवार के सुबह नौ बजे अचानक महिला की हालत गम्भीर होता देख आनन-फानन में सोनबच्चा ने अपनी मां को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया, जिसे परिजन वापस लेकर घर चले आये।

मृतक महिला का पति चेन्नई में मजदूरी करता है और उसको एक बेटा और बेटी है। 

इस सम्बंध में मृतक के पुत्र सोनाबच्चा ने बताया कि गांव के एक चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा था साथ में झाड़-फूंक भी करा रहा था लेकिन आज हालत गम्भीर होने पर अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

इस सन्दर्भ में गांव में उपचार कर रहे चिकित्सक रामदयाल से बात किया गया तो बताया कि मेरे द्वारा उपचार करने पर महिला ठीक थी, मौत कैसे हो गयी पता नही।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?