श्रेया हास्पिटल के नये भवन का राज्यमन्त्री ने किया उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

एक ही छत के नीचे नई सुविधाओं के साथ इलाज सुविधाए उपलब्ध

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। आदिवासी बाहुल्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है इसको लेकर बुधवार को श्रेया सर्जिकल हॉस्पिटल के नये भवन का प्रदेश सरकार के राज्यमन्त्री संजीव कुमार गोंड ने शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड ने कहा कि  जिले के लिए इस प्रकार के हास्पिटल खुलने से मरीजों को लाभ मिलेगा। अब मरीजों को शल्य चिकित्सा के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा। इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों का उपचार हो सकेगा।


वही  डॉ. जेएन सिंह एमबीबीएस एमएस सर्जरी जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जन ने बताया कि नये ओपीडी स्टेपलर द्वारा बवासीर का आपरेशन होता है। बांझपन का इलाज I.U.I. विधि से यहां होता है। लिथोट्रिप्सी (E.S.W.L.) लेजर व U.R.S.L. विधि द्वारा गुर्दे की पथरी का सस्ता व सफल उपचार का एकमात्र हॉस्पिटल दूरबीन विधि द्वारा (बिना चीर-फाड़) द्वारा बच्चेदानी, पित्त की थैली की पथरी, हार्निया व अपेन्डिक्स के ऑपरेशन का किया जाता है।

वहीं डॉ नम्रता सिंह (M.B.B.S., D.G.O.) स्त्री एवं प्रसूति रोग
ने बताया कि यहाँ पर सभी प्रकार के ऑपरेशन चीर फाड़ एवं दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) विधि से जैसे-ऑत का फूसना, फटना, छेद, अपेन्डिक्स, हार्जिया, राइड्रोसील, प्रोस्टेट, पित्त की पथरी, गुर्दे न पेशाब की शैली की पथरी, पेट का ट्यूमर, बच्चेदानी का ट्यूमर, बच्चेदानी का बाहर आना. आपरेशन से बच्या, नार्मल डिलेवरी, गर्भपात, छाती की गाँठ, भगन्दर, बवासीर, रिकन ग्राफ्टिंग, स्किन के ट्यूमर आदि का इलाज होता है।


इस मौके पर पूर्व सीएमएस जिला संयुक्त अस्पताल डा.बलराम सिंह, सपा के पूर्व विधायक रमेशचंद्र दुबे, डा.मीनाक्षी सिंह, डा.स्वेता सिंह, डा.विशेष सिंह ,इं.रमेश पटेल, डॉ धर्मवीर तिवारी, मोहन कुशवाहा समेत नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?