मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के घर सर्च वारन्ट लेकर पहुंची सम्भल पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सम्भल(उत्तर प्रदेश)। नामचीन हेयर ड्रेसर जावेद हबीब
के खिलाफ जनपद के रायसत्ती थाना पर दर्ज ठगी और धोखाधड़ी के मामले को लेकर जनपद पुलिस उनके घर पहुंची। पुलिस की सक्रियता से जांच में नए खुलासे की संभावना जतायी जा रही है। ठगी के आरोपी जावेद हबीब के घर पहुंची पुलिस ने उनके नहीं मिले तो परिजनों से पूछताछ किया।

पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने बताया कि इस मामले में दिल्ली और मुंबई निवास पर सम्भल पुलिस सर्च वारंट लेकर पहुंची है। जनपद के रायसत्ती थाना में जावेद हबीब उनके बेटे और साथी पर एनबीडब्ल्यू नोटिस कोर्ट से जारी कराया जायेगा।

वही एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि इस मामले में उनको अपने बयान दर्ज करने के लिए नोटिस दिए गए थे 12 दिन का समय था वह नहीं आ पाया उनके वकील आया फिलहाल अब उनके घर सर्च वारंट भेजा गया है अब तक 40 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं जिसमें 33 के केस दर्ज किए गए हैं के तहत जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

फिलहाल पुलिस यह भी खंगाल रही है कि ठगी से जुड़े और कितने लोगों की शिकायतें सामने आई हैं।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?