अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह पर सुशासन संगोष्ठी का शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सम्बोधन कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया।इस दौरान काव्य पाठ, निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अधिकारीगण को सम्बोेधित करते हुए कहा कि स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाये। सुशासन सप्ताह के दौरान जनमानस की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया गया।
इस दौरान जनपद में आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता, एकल पाठ प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रज्ञा मिश्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, द्वितीय स्थान अर्पित देव पाण्डेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, प्रियंका गौतम भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, द्वितीय स्थान आंचल सोनी विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय राबर्ट्सगंज तथा तृतीय स्थान प्रियंका गौतम भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष कुमार सोनान्चल इण्टर कालेज दुद्धी, द्वितीय स्थान शिवम कुमार सोनान्चल इण्टर कालेज दुद्धी तथा तृतीय स्थान पर साक्षी मिश्रा राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज रही।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन, डीसी मनरेगा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के प्राचार्य डॉ0 प्रमोद कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित छात्र-छात्राओं ने रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना।