अमित मिश्रा
0- गरीबों और पूंजी पतियों के बीच पक्षपात को उजागर करना
0 वर्तमान सरकार के समय में आर्थिक असमानता को आमजन मानस के बीच में ले जाना
0- पार्टी का 26 नवंबर से चल रहा संविधान रक्षक अभियान
0- अमीरी एवं गरीबों के बीच बढ़ती खाई/दूरी को कम करने का कार्य करना
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक के बढ़ौली ग्राम के हरिजन बस्ती में कांग्रेस पार्टी की चल रहे अभियान जो 26 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी “संविधान रक्षक अभियान” हैं उसको लेकर आम जनमानस के बीच जाकर चर्चा कर उनकी बातों एवं परेशानियों को सुनना एवं उन्हें वर्तमान परिवेश की स्थितियों के बारे में अवगत कराना मूल उद्देश्य है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जिस प्रकार का भेदभावपूर्ण वातावरण बनाया जा रहा है, अगर देखा जाए तो यह कहना कत्तई गलत नहीं होगा कि गरीबों एवं अमीरों के बीच जो पक्षपात हो रहा है चाहे वह आर्थिक असमानता हो या गरीब जो दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं जिसमे गरीब और गरीब होता जा रहा है, और अमीर बहुत अमीर होता जा रहा है दोनों के बीच लगातार दूरी बढ़ती जा रही हैं । ये खाई/दूरी दर्शाती है की वर्तमान परिवेश में सरकार द्वारा किस प्रकार की नीतियों के तहत कार्य किया जा रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लड़ाई लड़ रही है और लोकतंत्र की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार में बैठ बड़े नेता बाबा साहब के प्रति किस प्रकार की भावना रखते हैं और उनके प्रति किस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया जाता है ये किसी से छुपा हुआ नहीं जो यह दर्शाता है की वास्तविकता में इनकी सोच क्या है और ये इस संविधान को कितना मानते हैं । चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित बढ़ौली ग्राम के पूर्व- प्रधान राम सुभग (मनीजर) ने कहा कि बाबा साहब दलितों के मसीहा थे आज हम लोग जिस अधिकार से अपनी बातों को रख रहे हैं औऱ हमें समाज में जो स्थान दिया जा रहा है हैं यह बाबा साहब का दिया हुआ है और उन पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी अशोभनीय है । कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान हमेशा की है और उनके ऊपर किसी प्रकार की टिप्पणी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और हर संभव लड़ाई लड़ेंगे। स्थानी निवासी सुशील राव ने कहा कि सरकार को दलित छात्रों को वरीयता देकर नौकरियां में लाना चाहिए ताकि यह वर्ग भी आगे की ओर बढ़ सके स्थानीय निवासी चंदन भारती ने कहा कि बाबा साहब की देन है कि आज हम सभी अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं, पूर्व में हमें जगह नहीं दिया जाता था । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में रामजियावन, बबलु भारती, आशीष साकेत, बिमला देवी, राजकुमारी भारती, शिव कुमारी भारती, सरिता देवी, आरती भारती, विद्या देवी, रामजीत भारती, अनीश विष्वकर्मा, गोलू भारती, अनिल भारती, मिथलेश भारती, दीपक भारती, विजय भारती, अंकित साकेत, सोनू कुमार भारती, पिंटू कुमार, मंजीत कुमार, विवेक कुमार, शब्बी विश्वकर्मा रहे ।