नवीन कुमार
कोन(सोनभद्र)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई की शताब्दी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आए जिला कार्यालय मंत्री विशाल गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री वाजपेयी के जन्मदिन को वर्ष 2014 से लगातार सुशासन दिवस रूप में मनाया जा रहा है।
देश में भारतीय जनता पार्टी की पहली बार सरकार बनी जिसका नेतृत्व पंडित अटल बिहारी वाजपेयी ने किया और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देश में सुंदर शासन किस प्रकार से किया जाता है, किस प्रकार से दलित शोषित वंचित समाज को समाज के अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए कार्य किया जाता है, किस प्रकार से देश की सेना को मजबूत किया जाता है, किस प्रकार से देश को विकास की गति पर बढ़ाने का कार्य किया जाता है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई जाती है यह सिद्ध करके उन्होंने दिखलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोन मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल व संचालन मंडल महामंत्री विद्यानंद तिवारी ने किया।
इस मौके पर सुशील कुमार चौबे,श्रवण जायसवाल,रामाश्रय जायसवाल, शिवपूजन, प्रहलाद गुप्ता समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।