



अमित मिश्रा
दुद्धी (सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिघुल गांव के समीप ठेमा नदी के पास शनिवार को एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निमियाडीह गांव निवासी पंचायत सहायक नियाजुद्दीन (27 वर्ष) पुत्र मैनुद्दीन और मुमताज (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय काशिम शनिवार सुबह अपने गांव से दुद्धी बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुमताज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ग्राम प्रधान फकरुद्दीन अंसारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।