अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंदा, मासूम सहित दो की मौत, बच्ची गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । सदर कोतवाली क्षेत्र के हिंदूआरी-मिर्जापुर रोड पर सोमवार की रात एक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय युवक और 28 माह के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 6 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

पीड़ित महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम वह घर से करीब 200 मीटर दूर सामान लेने गए थे। इसी दौरान उनका भाई जितेंद्र प्रताप सिंह (38 वर्ष), उनका पुत्र कार्तिक (28 माह) और पड़ोस की बच्ची सौम्या (6 वर्ष) दूध लेकर लौट रहे थे। महेंद्र ने उन्हें सड़क किनारे रुकने को कहा और बताया कि वह आकर साथ चलेंगे। इतने में मिर्जापुर की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े तीनों को कुचल दिया और बेकाबू होकर खेत में पलट गई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल तत्काल अस्पताल ले जाए गए, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र प्रताप सिंह और मासूम कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सौम्या की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार जारी है।

इस हृदयविदारक हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत और बच्ची की गंभीर हालत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस दुखद घटना पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग मासूम की मौत को लेकर आक्रोशित भी हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?