



अमित मिश्रा
सोनभद्र । जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बट गांव में एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। मृतका के पिता पवन कुमार सिंह ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है। उनका दावा है कि दहेज में कार न मिलने के कारण उनकी बेटी को दो वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा था।
पवन कुमार सिंह, निवासी सरगा थाना करमा, ने बताया कि उन्होंने 15 मार्च 2023 को अपनी बेटी की शादी बट गांव निवासी संतोष मौर्य से की थी। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को लगातार दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। कार की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी के साथ मारपीट भी की।
मंगलवार की सुबह मृतका के ससुर ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो बेटी मृत अवस्था में पाई गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर ससुराल के कई परिजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस जांच जारी है, मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।