



अमित मिश्रा
सोनभद्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई का मंगलवार को कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें सभी सीबीएसई स्कूलो के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। परीक्षा परिणाम की खबर सुनते ही तमाम परीक्षार्थी विद्यालय में पहुंच गए। दोपहर से ही विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ कंप्यूटर खोलकर परिणाम देखकर बच्चों को इसकी जानकारी देने लगे। हाई स्कूल में पंजीकृत छात्र-छात्राएं 160 जिसमें विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा 35% रहे, कक्षा 10 के उत्कर्षा 95%, अंश सोनी 92%, श्रद्धा श्रीवास्तव, श्रेया यादव 91% एवं अभिषेक दुबे 91% अंक अर्जित किया।
हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
कक्षा 12 में पंजीकृत छात्र-छात्राएं 160 रहे जिसमें विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 30% छात्र-छात्रा रहे। कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की स्वाती 90%, आयुषी 88% और दिलीप 85% वाणिज्य वर्ग में वैष्णवी गुप्ता 88% अंक अर्जित किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम औसतन 85% रहा। बेहतर परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के द्वारा छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित करते हुए उत्साह वर्धन किया एवं भविष्य में इससे अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया। अच्छे प्रदर्शन से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्रबंधक ने शिक्षकों के योगदान की बधाई दी। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा यह परिणाम हमारे शिक्षकों की मेहनत छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का नतीजा है, हम सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर संतोष कुमार पांडे, अंबर उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, मनोज दुबे, दीपक श्रीवास्तव, आकांक्षा त्रिपाठी, अपर्णा श्रीवास्तव,अनुपम पांडे, राहुल मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, चंदन सिंह, अमित श्रीवास्तव, पूजा शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।