



अमित मिश्रा
ब्रेकिंग…
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सीलिंग की जमीन पर मिला कृषि पट्टा पर खनन माफियाओं ने किया कब्जा।
आदिवासी व्यक्ति को झांसा देकर कराया उसकी जमीन पर पत्थर खनन का पट्टा।
दो सगी बहनो ने उप जिलाधिकारी को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
पीड़िता ने खनन माफियाओं मेसर्स माँ कामाख्या स्टोन वर्क्स व मेसर्स साई बाबा स्टोन वर्क्स स्वीकृत खनन पट्टा में मानक से अधिक पत्थर खनन कर चुके है।
आराजी नम्बर 5407 क में खनन पट्टे का भौतिक सत्यापन की जाँच कर प्रपत्र एम०एम०-11 जारी न किये जाने व उक्त दोनों फर्मों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग।
पीड़िता चन्दा कुमारी पुत्री स्व० भैरो खरवार अनुसूचित जनजाति की है।
ओबरा तहसील के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला।