सोनभद्र बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता कल्याण न्यास के सम्बंध मे हुई बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सोनभद्र बार एसोसिएशन के द्वारा अधिवक्ता कल्याण न्यास की स्थापना को लेकर आज बार एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एड० की अध्यक्षता में  बैठक हुई , इस बैठक का संचालन महामंत्री अखिलेश कुमार पाण्डेय एड० ने किया। बैठक में ड्रफ्टिंग कमेटी द्वारा तैयार किये गये बाईलाज को ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य विनोद चौबे द्वारा पढ़कर उपस्थित सदस्यों को सुनाया गया।

सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा तैयार किये गये बाईलाज पर विचार लिया गया, जिस पर सभा में उपस्थित अधिवक्तागण द्वारा अपना अपना विचार प्रस्तुत किया और बहुमत से पास किया। उक्त बाईलाज में अगर कोई संसोधन है तो 29 मई तक समय दोपहर 02.00 बजे तक लिखित रुप से विचार आमंत्रित कर सकते है। 

उक्त बैठक में भोला सिंह यादव एड० (अध्यक्ष ड्राफ्टिंग कमेटी) विनोद कुमार चौबे एड (सदस्य ड्राफ्टिंग कमेटी) शारदा प्रसाद मौर्य एड (सदस्य ड्राफ्टिंग कमेटी) आलोक सिंह एड० (सदस्य ड्राफ्टिंग कमेटी) व अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार पाटक एड., राकेश शरण मिश्र, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, विजय प्रकाश पाण्डेय एड., अवेधेश कुमार मिश्र एड, राजीव सिंह गौमत एड., रमेश प्रसाद चौब एड., आनन्द कुमार मिश्र एड, सत्यदेव पाण्डेय एड०, संजय श्रीवास्तव एड., सुरेश कुमार पाठक एड., पुष्पा तिग्गा एड., गीता गौर एड., कंचन एड., शोभित श्रीवास्तव एड., प्रदीप देव पाण्डेय एड., संजय पाण्डेय एड., आशुतोष द्विवेदी एड., विरेन्द्र कुमार सिंह एड., प्रभात मिश्रा एड., मनीष चतुर्वेदी एड., पवन कुमार मिश्र एड., अविनाश रंजन त्रिपाठी एड., अनुज अवस्थी एड., राकेश दुबे एड., के.के. त्रिपाठी एड., देवेन्द्र शमा एड., आशिष पाल एड., प्रदीप सिंह एड. आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?