



सी एस पाण्डेय
O- पत्ती खरीद चलता रहेगा-ललिता प्रसाद डी एल एम
बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के सीमावर्ती गांव में तेंदुपत्ता तुडान समय से पहले बन्द करने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
विकास खण्ड बभनी के रन्दह के ग्रामीणों ने बुधवार को निगम व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।छ जून तक तेंदुपत्ता तुडान का समय निर्धारित है बावजूद समय से पहले तेंदुपत्ता तुडान बन्द कर देने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण रामविचार,देवीसिंह, उमेश, सुरेन्द्र, पार्वती, बाबूलाल,रामपती , अनिल, मुकेश, गंगाराम,मनधारी, रामदुलारे,राम प्रसाद,विनोद ने विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों की मानें तो छ जून तक तेंदुपत्ता तुडान का समय निर्धारित है बावजूद इसके तुडान खरीद पर रोक लगा दी आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार व वन निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और कार्यवाही की मांग की। ग्रामीण अंचलों में तेन्तुपत्ता ग्रामीणों के जीवकोपार्जन का साधन है।
तेन्दु पत्ता खरीद चालू है मैंने इसको लेकर पत्राचार कर दिया है खरीद समय तक पत्ती खरीद होता रहेगा। श्रमिकों की पत्ती खरीद चालू रहेगा।
ललिता प्रसाद
डी एल एम पिंपरी