ब्रेकिंग न्यूज ।
उन्नाव। देर रात से हो रही बारिश के बाद गिरी दीवार ।
कच्ची दीवार गिरने से गाय और दो लोगों की मौत ।
गाय का दूध निकालते समय गिरी दीवार ।
दीवार गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी ।
कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को मृत अवस्था में निकाला बाहर ।
महेंद्र को घायल अवस्था में निकाला गया बाहर ।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने महेंद्र को भी मृत घोषित किया ।
पड़ोसियों ने गाय को भी मृत अवस्था में निकाला बाहर ।
सूचना पर पुलिस और तहसील टीम मौके पर पहुंची ।
अजगैन कोतवाली के बक्खतौरी खेड़ा गांव की घटना ।