पंकज सिंह
पशु स्वामी एव ग्रामीणों ने तड़ीचालक लगाए जाने कि की मांग
म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के कोइलारगड़ी टोले मे गुरुवार शाम को करीब 6 बजे तेज गरज के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय विजली गिरने से तीन दुधारू पशु सहित दो बैल, दो बछिया, तथा एक बछवा की दर्दनाक मौत हो गयी पशु स्वामी उदित पुत्र लोचन (बैगा) निवासी पड़री टोला कोइलारगड़ी ने बताया की कल शाम को इतनी तेज तेज से अकाशीय बिजली गिर रही थी ।
जिसके डर से मेरा पूरा परिवार सहम गया था कोई खतरा ना हो जिससे जमीन पर न बैठ कर मेरा पूरा परिवार चौकी पर बैठा था इसी दौरान अकाशीय बिजली गिरने का एक जोरदार आवाज हुआ उसके बाद मै घर मे जाकर देखा तो बिजली की तार जल रही थी एव दो पीस पंखा,एक पीस टीवी तथा वायरिंग का तार जल रहा था घर से कुछ दूर पशु चिल्ला रहे रहे थे शक होने पर जाकर देखा तो दूधारु पशु सहित आठ जानवरो की दर्दनाक मौत हो गयी थी पशु स्वामी ने कहा की जिस बैलो से मै खेती किसानी करता था उनकी भी मौत हो चुकी थी सुबह होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठा हो गयी सुचना पर पहुँचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना प्रसाद ने कहा की बरसातों मे आये दिन अकाशीय बिजली गिरने से जन हानि होती रहती है सयोग अच्छा था की पशु स्वामी अपने पुरे परिवार के साथ खाट एव चौकी पर बैठा था नहीं तो दर्जनों की संख्या मे इंसानों की भी मौत हो गयी होती ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे तड़ीचालक लगाए जाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान द्वारा पशु डॉक्टर एव क्षेत्रीय लेखपाल को आठ पशुओं की मौत की सुचना सेल फोन पर दे दी गयी थी लेखपाल द्वारा उचित मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वाशन फोन पर दिया गया है।