बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सदर ब्लाक मारकुंडी ग्राम सभा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नव युवक प्रधान उधम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में जिलास्तरीय 3 किमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें वाराणसी के तीन बालिकाओं ने अपना परचम लहराते हुए अपने गाँव जनपद का नाम रोशन किया।
प्राप्त समाचार अनुसार प्रधान द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर बालक ,बालिकाओं, एंव पुरुष महिलाओं का तीन किमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। इस बार के कार्यक्रम में बालक सिनियर वर्ग में प्रथम बाबु लाल ,व्दितीय चम्पीयन यादव,,तृतीय मुकेश यादव इसी क्रम सिनियर बालिकाओं में कोमल पटेल वाराणसी प्रथम ,व्दितीय चादनी वारणसी, तृतीय ज्योति शर्मा वाराणसी तीनो बालिकाओं ने दौड़ प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।
इसी क्रम में जुनियर वर्ग बालको में के डी,प्रथम स्थान, व्दितीय शनी कनौजिया, तृतीय स्थान मोनू,व मुकेश ने प्राप्त किया।
जूनियर बालिका वर्ग में खुशबू पाल प्रथम ,व्दितीय बंदना पाल, तृतीय स्थान प्रतिमा पाल ने प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग म़ें प्रथम रोहित यादव, व्दितीय अमीत यादव, तृतीया सुरज चौहान, व रमाशंकर गोस्वामी । सभी ने 3 किमी दौड़ प्रतियोगिता में अपना अपना स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि राज कुमार यादव कवि दौरा प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को साईकिल, साथ यथोचित पुरस्कार दिया गया । दुसरे स्थान पर सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सुट, लोअर, तीसरे और चौथे स्थान प्राप्त करने वालो को लोअर टी शर्ट, देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से कन्हैया लाल, मारकण्डेय प्रसाद, ओम प्रकाश बादल, अजय यादव, रामप्यारे लाल, शनी, सुनील,सत्यम, अनिल इत्यादि लोगो के साथ कार्यक्रम का संचालन सुरज यादव, प्रधान प्रतिनिधि ने किया।जिसमें जनपद समेत अन्य जनपदों खिलाड़ियों ने शिरकत किया।