लिच्छवी एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राकेश

प्रदेश में एक और रेल दुर्घटना होते-होते बची

रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर और ट्रेन में जबरदस्त टक्कर

ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की हुई मौत

भदोही। प्रदेश में अभी गोंडा रेल हादसा बीते हफ्ता भर भी नही हुआ कि आज भदोही में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया।  दिल्ली से वाराणसी की तरफ जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस कुंज थाना के पास पहुंची थी कि उसी वक्त रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैक्टर आ गया।

ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के पर परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रैक्टर सवार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए गनीमत यह रही कि ट्रेन की स्पीड बहुत तेजगति में नही थी जिसके चलते ट्रेन पटरी से डिरेल नहीं हुई ।

बड़ा सवाल यह उठता है कि जब रेलवे फाटक बंद था तो ट्रैक्टर ट्रैक पर कैसे आया अक्सर देखा जाता है कि फाटक बंद होते होते ही लोग वाहनों को जबरदस्ती निकालने का प्रयास करते हैं और कई बार तो फाटक बंद होने के बावजूद लोग साइकिल मोटरसाइकिल ले फाटक के अंदर से गुजरते रहते हैं। जिससे इस तरह के हादसे सामने आते हैं ।

फिलहाल ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है और ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ ही रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

Leave a Comment