



अमित मिश्रा
सोनभद्र। लखनऊ में काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा सृजन काव्य संगोष्ठी व शैक्षिक संवाद एवं विद्या-वाचस्पति की विशेष मानद उपाधि सम्मान-2025 आयोजित किया गया। आयोजन काशी हिन्दी विद्यापीठ के उप कुलपति डाॅ० ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, कुलसचिव इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, लखनऊ आकाशवाणी केन्द्र की लोक गायिका व उद्घोषिका अनिता मिश्रा, राधा रानी न्यास स्वामी परमानन्द के शिष्य प्रियम मिश्रा, सृजन संस्था के संस्थापक डॉ. मनीष देव गुप्ता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे सोनभद्र की तीन शिक्षिकाओं गायत्री त्रिपाठी, कम्पोजिट विद्यालय मल्टीस्टोरी, रॉबर्ट्सगंज, सुमन सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली, चोपन एवं शालिनी गुप्ता, कम्पोजिट विद्यालय मुर्धुवा, म्योरपुर को विद्या – वाचस्पति (डॉक्टरेट) मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस सम्मान प्राप्ति पर गायत्री त्रिपाठी ने जिला संवाददाता विशाल टंडन से बताया कि “यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर मैं अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। इस सम्मान को मैं अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को समर्पित करना चाहती हूँ। इससे मेरे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक योगदान देना मेरा संकल्प है। यह उपलब्धि मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और मुझे नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रही है।”
शिक्षिका सुमन सिंह ने इस सम्मान प्राप्ति पर हर्ष जताते हुए कहा कि- “यह पुरस्कार मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे और भी शिक्षक प्रेरित होंगे। इसने मेरे अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर प्रोत्साहन बल प्रदान किया है। मैं सदैव अपने विद्यार्थियों के हित में और बेहतर कार्य करने के लिए दृढ़संकल्पित हूँ और करूँगी तथा अपने कार्यों से निरन्तर अपने ब्लॉक व जनपद का मान इसी प्रकार बढ़ाती रहूँगी।
वाचस्पति पुरस्कार पाकर मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं अपनी यह उपलब्धि अपनी मां को समर्पित करती हूं। आज मैं जो कुछ भी हूँ या जो भी उपलब्धि हासिल कर पा रही हूं इसके लिए अपनी मां के साथ साथ परमपिता परमेश्वर को धन्यवाद देती हूं और अपने परिवार,विद्यालय परिवार और बच्चों को सदैव अपने कार्यों से लाभान्वित करती रहूंगी जिससे मेरे विद्यालय,ब्लॉक जनपद और प्रदेश का मान सम्मान दिन प्रतिदिन बढ़ता रहे।
इन शिक्षिकाओं की इस विशेष उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय व खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त एसआरजी, एआरपी, शिक्षक गणों ने हर्ष जताया व शुभकामनाएं दी हैं।