जीजीआईसी से नाबालिग तीन छात्राएं लापता, परिजनो में हड़कम्प, तलाश में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आरबी द्विवेदी

एटा(यूपी)। जनपद में राजकीय बालिका इंटर कालेज से तीन नाबालिक छात्राएं हुई लापता, पुलिस स्कूल और अन्य जगह कर रही तलाश

अपने अपने घर से सुबह करीब 08 बजे स्कूल गयी थी तीनों छात्रायें,

दोपहर में छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंची तीनों छात्राएं,

एक साथ तीनो छात्राएं लापता होने से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप,

तीनों छात्राओं के परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर,

स्कूल में सुबह आते समय सीसीटीवी में दिख रही तीनों छात्राएं,

लेकिन छुट्टी के बाद स्कूल से निकलते नहीं दिखी तीनों छात्राएं,

कक्षा 07 में पढ़ती है लापता तीनों छात्राये,

करीब 12- 13 वर्ष की बताई जा रही है लापता तीनों छात्राएं निधि , ज्योति और राशि,

तीनों छात्राओं के परिजन द्वारा लगातार ढूंढने पर भी नहीं लगा कोई सुराग,

पुलिस भी लगातार आस पास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है,

कोतवाली जलेसर क्षेत्र के गोलनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का है पूरा मामला।

Leave a Comment