राकेश
भदोही। जनपद में अब तक एक भी पत्रकार कॉलोनी न होने का खामियाजा पत्रकार भुगत रहे हैं पत्रकारों की समस्या को लेकर प्रेस क्लब आज जिलाधिकारी से मिलकर उनको इस बाबत ज्ञापन सौंपा ।
बताते चलें कि 30 जून 1994 को सृजित जनपद भदोही 30 वर्ष के बाद भी एक अदद पत्रकार कॉलोनी के लिए तरस रहा है जिससे पत्रकारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ प्रेस क्लब भवन न होने का खामियाजा भी पत्रकारों को भुगतना पड़ रहा है ।
इन समस्याओं को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला अधिकारी विशाल सिंह से उनके कार्यालय पर मिलकर पत्रकारों की गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 30 वर्ष से पत्रकार आवास की समस्या से जूझ रहा है वर्तमान समय में जिलाधिकारी के पास ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीड़ा का चार्ज है और जिलाधिकारी जिस प्रकार समस्याओं के प्रति सजग रहते हैं उनसे उम्मीद है कि जल्द ही पत्रकारों की ज्वलंत समस्या का समाधान हो जाएगा पत्रकारों से जिलाधिकारी ने अतिशीघ्र इस समस्या के निदान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज के साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय एवं उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद रहे।