



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। केन्द्र सरकार द्वारा आज जो बजट पेश किया गया उस पर अपना विचार व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बी सागर ने कहा कि कांग्रेस की ही तरह राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व आमजन एवं देश हित का कम लगता है।
केंद्र की नीति मुट्ठी भर बड़े बड़े पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने व उन्हें हर प्रकार का लाभ पहुंचाने के बजाय गरीब, मजदूर , किसान व मध्यम वर्ग आदि बहुजनों का दुख दर्द मिटाने पर केंद्रित होना जरूरी है तभी आगे जन हित संभव है।अगर ऐसा नहीं है तो सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग बदहाली दुखी क्यों है ।इस बजट में बहुजन के हित के साथ,सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के बिना सब अधूरा है।