रितिक
पीलीभीत।जनपद में नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के काम के दौरान विवाद खड़ा हो गया, जेसीबी से नाले की खुदाई चल रही थी तभी अचानक मस्जिद की दीवार गिर गई। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो उठे औऱ कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस औऱ राजस्व टीम ने मौके का मुआयना किया औऱ निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मामला थाना बरखेड़ा के कादरी मस्जिद का है।
दरअसल पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। सड़क के किनारे जल निकासी की व्यवस्था के लिए जेसीबी से नाले की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान अचानक कादरी मस्जिद की दीवार ढह गई। कुछ ही देर में काफी लोग जमा हो गए और विरोध कर काम रुकवा दिया। लोगों का आरोप है कि जेसीबी चालक ने जानबूझ कर दीवार गिरा दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई औऱ मस्जिद की दीवार क़ो ठीक कराने का आश्वासन देकर भीड़ को बमुश्किल शांत कराया।