संवाददाता लकी केशरी
चकिया। कोतवाली क्षेत्र के दमकहवा जंगल में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां बकरियां चरा रहे राजेश खरवार की आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी। यह घटना इतनी भयानक थी कि इलाके में दहशत फैल गई। जब ग्रामीणों और परिजनों को इस घटना की सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और रोने-बिलखने लगे।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को जिला अस्पताल ले आई, जहां परीक्षण के बाद राजेश खरवार को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। राजेश आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और उनकी कोई संतान नहीं थी। वह बकरी पालकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
जानकारी के अनुसार, राजेश खरवार प्रतिदिन की भांति शनिवार की सुबह बकरियों को चराने को लेकर दमकहवा जंगल की तरफ गए थे। तभी दोपहर में आधा दर्जन बदमाश धारदार हथियार से लैश होकर मौके पर पहुंचे और राजेश से खैनी मांगी खैनी देने के दौरान ही बदमाश सब बकरियों को हांककर ले जाने लगे जब राजेश ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर गड़ासे से हमला कर दिया और गर्दन पर कई वार कर दिए, जिससे उनकी गर्दन कटकर झूल गई घटना की जानकारी होने पर सीओ चकिया राजीव सिसोदिया, चकिया कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कई किलोमीटर दूर तक जंगल में हत्यारों की खोजबीन की। पुलिस ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को भी बुलाया और जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिली है और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।