दुद्धी में 38वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य हुआ शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुद्धी (सोनभद्र)। तहसील मुख्यालय के टाऊन क्लब मैदान पर रविवार को 38वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य  उद्घाटन श्रवण सिंह गोंड ने फीता काटकर किया। शुभारंभ की तमाम औपचारिकताओं को अतिथियों ने पूरा किया।

खुले आसमान में कबूतर उड़ाकर, शांति एवं एकता का संदेश भी दिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्रवण सिंह गोंड ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल का बढ़ावा दिया गया है। प्रधानमंत्री जी ने भी सभी देश के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम किया है। दुद्धी के मैदान पर खिलाड़ी बहुत दूर से आये है। खेल की भावना से खेलना चाहिए जितना और हारना खिलाड़ियों में लगी रहती है। यहां खेल के प्रति लोगों में अच्छी रुझान देखने को मिलती है। इस क्षेत्र के खेल व खिलाड़ियों में प्रोत्साहन के लिए पूरा योगदान देकर, होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा।

नगर चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि यह खेल कुम्भ की नगरी है। नगर पंचायत बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती है। उन्होंने आयोजक मंडल एवं खिलाड़ियों का आभार जताते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, कमल कानू, राजेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, दिलीप पांडेय, टीसीडी अध्यक्ष सुमित सोनी, सचिव अंकुर बच्चन, अमन जायसवाल, निरंजन अग्रहरि, अजित सिंह, रजत राज सहित टाऊन क्रिकेट क्लब टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।संचालन इरफान खिलाड़ी व अंकुर बच्चन ने किया।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।