गजब: तीस लाख रुपये से बनी सड़क हुई चोरी,सभासद ने जिलाधिकारी से की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

मामला नगर पालिका भरवारी का, शिकायत पर शिलापट्ट तोड़कर फेंका

कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जिले में सड़क चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां सड़क बनाने के लिए टेंडर हुआ,सड़क बनी नहीं,सड़क निर्माण का शिलापट्ट लगाकर रुपया भी निकाल लिया गया। सड़क का निर्माण कागजों में भी दिखा दिया गया,जब इसकी शिकायत वार्ड के सभासद ने की तो शिलापट्ट को उखाड़कर और तोड़कर फेंक दिया गया और अब जर्जर सड़क पर गिट्टी डालकर उसे बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहां वार्ड नंबर 07 राम नगर में एक सड़क के निर्माण के लिए वार्ड के सभासद वीरेंद्र कुमार गौतम ने नगर पालिका में बैठक के दौरान प्रस्ताव दिया था,प्रस्ताव सदन में पास हुआ और सड़क निर्माण का लगभग 30 लाख रुपए का टेंडर भी हो गया। टेंडर होने के बाद सड़क निर्माण की आस लोगो में जागी लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद असफाक नहीं बनी तो सभासद ने इसकी जांच पड़ताल की।

सभासद वीरेंद्र कुमार गौतम की जांच पड़ताल में पता चला कि सड़क को दूसरे स्थान कर शिलापट्ट लगाकर निर्मित दिखाकर उसकी रकम निकला ली गई है,सभासद ने इसकी शिकायत ईओ राम सिंह सहज डीएम मधुसूदन हुल्गी से की ।शिकायत के बाद नगर पालिका प्रशासन ने शिलापट्ट को उक्त स्थान से तोड़कर फेंक दिया और सड़क के निर्मित नहीं होने की बात कही।इस पर सभासद वीरेंद्र कुमार गौतम ने जांच पड़ताल की तो तोड़कर फेंका गया शिलापट्ट मिल गया और नगर पालिका के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।

वार्ड के सभासद वीरेंद्र कुमार गौतम ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से किया है।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।