मनीष चौधरी
विंध्यनगर थाना पुलिस ने किया चार चोरियों का खुलासा
परफेक्ट क्राइम को अंजाम देने वाले आरोपियों से हुई गलती, सर पर चोट लगने पर उतारा था मास्क, चेहरा सीसीटीवी में कैद
सिंगरौली(मध्य प्रदेश)। जिले में विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सूने घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 12 लाख रुपये का सामान भी बरामद करने में सफल रही।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह द्वारा अभी तक चार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह गिरोह चोरी से पहले सुनसान मकानो की रेकी करता है फिर चोरी के समय मोबाइल स्विच ऑफ कर देते है ताकि नेटवर्क से पकड़े न जाये।
26 दिसम्बर को फरियादी सतीश प्रसाद ने विन्धनगर थाने में तहरीर दी कि उनके सूने आवास को चोरों ने निशाना बना लिया है। वह बीते 18 दिसंबर को घर से बाहर गए थे उन्हें पड़ोसी द्वारा पता चला कि उनके आवास में चोरी हुई है। घर का ताला टूटा व अलमाली का लाक टूटा था। अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण, चेक बुक, आधार कार्ड, पासबुक नही थे।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा:- गिरोह के सदस्य प्रायः मास्क पहनकर चोरी करते हैं। एक चोरी के दौरान गिरोह के एक सदस्य को चेहरे में व सर में चोट लगी जिसे देखने के लिये अपना मास्क उतारा जिससे वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि चोरो ने उस घर में लगे वाई फाई सिस्टम के राउटर को सीसीटीवी का डीवीआर समझ कर तोड कर फेंक दिया था परन्तु एक स्पाई कैमरा जिस पर चोरों की नजर नहीं पड़ सकी, उसमें घटना कैद हो गयी और पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर, तकनीकी सहयोग प्राप्त कर आरोपीगण को चिन्हित कर गठित टीम ने सरगना रोहित शाह उर्फ कादर सहित चार चोरों को गिरफ्तार किया।
इन चोरों ने 18 दिसम्बर को सतीश प्रसाद के घर में सोने चांदी के जेवरात चोरी किया। 8 दिसम्बर की रात ढोंटी माड़ रोड पर महावीर नागर के घर में सोने चांदी के जेवरात, सोने के सिक्के चोरी करना। 13 नवंबर की रात ढोंटी मैन रोड में पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर दिनेशचंद जायसवाल के घर सोने चांदी के जेवरात चोरी की गई। वही इसी वर्ष जुलाई माह में एनटीपीसी के अंदर अच्छेलाल पटेल के घर में सोने के सिक्के व चांदी जेवर चोरी करना शामिल है।
बरामदगी:- 145 ग्राम सोने के जेवरात व सिक्के व 01 किलो चांदी कीमत करीब 11 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल कीमत करीब 01 लाख 20 हजार रुपये एवं घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार 2 सब्बल बरामद किया।
पुलिस टीम में शामिल: चोरी की घटनाओं खुलासा करने वाली पुलिस टीम में विन्धनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, निरीक्षक यूपी सिंह, निरीक्षक जितेन्द्र भदौरिया, उपनिरीक्षक संदीप नामदेव, उपनिरीक्षक अमन वर्मा, उप निरीक्षक शीतला यादव, रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, संतोष साकेत, पंकज सिंह, रमागोविन्द, श्याम सुंदर, हेमराज, मुनेन्द्र, विजय, नूर, संदीप, बृजेश, नीतिन, महिला आरक्षी रुकमणी, रामनिरंजन वैश्य राजकुमार, अशोक, प्रताप, समीर, मनोहर, अमलेश, राहुल, भोले शामिल रहे।