अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। संविधान दिवस के अवसर पर सदर विकास खण्ड सभागार में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत एवं बीडीओ उत्कर्ष सक्सेना के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया।
इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि
26 नवंबर के ऐतिहासिक दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने वर्ष 2015 से संविधान की शक्ति और उसके महत्व को जन -जन को परिचित कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संविधान दिवस मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। इस दिवस को जन उत्साह के रूप में मनाया जा सके और हर नागरिक के मन में संविधान के आदर्शो के प्रति जागरूकता पैदा हो सके।
इस वर्ष 26 नवंबर 2024 को संविधान को अंगीकार करने का 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और देश 10वाँ संविधान दिवस मना रहा है। संविधान दिवस के अवसर पर देश भर में स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में जन जागरूकता के विविध कार्यक्रम, चित्र प्रदर्शनियाँ, गोष्ठी, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितायें आयोजित की जाती है और संविधान में प्रदत्त जनता के मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों में समन्वय के लिए प्रेरित किया जाता है।
इस मौके पर अनिल सिंह ,पीएच भारती, ओम प्रकाश सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।