Search
Close this search box.

मरीजों के आँखों की जांच कर चश्मा एवं दवा निःशुल्क दिया गया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

278 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा दिए गए मुफ्त

सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की मंगलवार को लायंस भवन में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है, कैम्प लायंस भवन में होता है,इस बार आज 26 नवंबर को डाॅ० संतोष यादव,मैनेजर हेमराज यादव के नेतृत्व में आई टीम ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 82 मरीज चित्रकूट भेजे गए। अध्यक्ष राधिका सिंह, सचिव कल्पना केशरी, कोषाध्यक्ष परमजीत कौर, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह, विमल अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन दया सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं। 70 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया, दवा दी गई। जिसमें 26 अक्टूबर 2024 तक 3162 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं, 5248 मरीजों की जांच हो चुका है। अध्यक्ष राधिका सिंह ने कहा कि आज के आयोजन में 82 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया, हरीश अग्रवाल, कल्पना केशरी, परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह, दया सिंह ने संयुक्तरुप से कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज तक हुए सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे । 278 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat