समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करने बजट प्रस्तुत किया हैं सरकार ने : प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्। प्रभारी मंत्री ने बजट पर की चर्चा
वित्त और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में प्रस्तावित सुधारों को सतत विकास को बढ़ावा देने और सभी नागरिकों के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए बजट किया गया है प्रस्तुत- प्रभारी मंत्री
30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए।
आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा में सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को किया गया है शामिल- प्रभारी मंत्री
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ से अधिक परिवारों को हर महीने मुफ्त खाद्यान्न कराया जा रहा है उपलब्ध – प्रभारी मंत्री

प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से बजट-2024-25 पर वार्ता की, इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है, भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष-2014 में जहां 2.03 ट्रिलियन डालर थी, वहीं आज वर्ष 2024 में करीब दो गुना होकर 3.94 ट्रिलियन डालर हो चुकी है, उन्होंने कहा कि वर्ष-2013-14 में रक्षा का बजट जहां 2,03,672 करोड़ रूपये था, अब 2024-25 में 14,54,773 करोड़ रूपये हो गया है, इसी प्रकार से सड़क एवं परिवहन का बजट 2013-14 में 28,942 करोड़ रूपये था, लगभग 10 गुना बढ़कर वर्ष-2024-25 के बजट में 2,78,000 करोड़ हो गया है, इसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग का बजट 33,278 करोड़ से बढ़कर वर्ष-2024-25 में 87,657 करोड़ रूपये हो गया है। इसी प्रकार से उच्च शिक्षा का बजट जो वर्ष-2013-14 में 26,750 करोड़ रूपये था, वर्ष-2024-25 में बढ़कर 47,620 करोड़ रूपये हो गया है, इसी प्रकार से महिला एवं बाल विकास विभाग का बजट 20,440 करोड़ रूपये था, वह वर्ष-2024-25 के बजट में बढ़कर 26,092 करोड़ रूपये हो गया, इसी प्रकार से आदिवासी कल्याण हेतु भी बजट में बढ़ोत्तरी की गयी, इसी प्रकार से युवा कल्याण मंत्रालय का बजट वर्ष-2013-14 में जो 1,219 करोड़ रूपये था, वह बढ़कर 3,442 करोड़ रूपये हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट- 2024 – 25 में आर्थिक वृद्धि और विकास के लिए एक व्यापक योजना की रूपरेखा दी गयी है, जिसमें अगली पीढ़ी के सुधारों पर जोर दिया गया है। उत्पादकता में सुधार, बाजार दक्षता बढ़ाने और औद्योगिकी का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करके, सरकार का लक्ष्य एक मजबूत और समावेशी आर्थिक ढांचा बनाना है, भूमि, श्रम, वित्त और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में प्रस्तावित सुधारों को सतत विकास को बढ़ावा देने और सभी नागरिकों के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा में सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शामिल किया जाएगा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ से अधिक परिवारों को हर महीने मुफ्त खाद्यान्न मिल रहा है, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए स्टाम्प ड्यूटी पहले से ही कम है, इसको और कम किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 14 मार्च,2024 तक 33 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं, जिसके माध्यम से 6.50 करोड़ से अधिक मरीजों को 81,979 करोड़ मूल्य के चिकित्सा सेवा की सुविधा दी गयी है। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर क्लस्टर किए जाएंगें, संग्रहण, भंडारण एवं विपणन हेतु सब्जी आपूर्ति श्रृंखला के लिए किसान उत्पादक संगठनों एफ0पी0ओ0 सहकारी समितियों और स्टार्ट अप्स को बढ़ावा दिया जाएगा, कृषि से आधुनिकरण को बढ़ावा और मौसम की मार से होने वाले नुकसान को कम किया जाएगा, एम0एस0पी0 में बढ़ोत्तरी की गयी है, 15 हजार महिलाओं को कृषि उद्देश्यों जैसे फसल में उर्वरक डालना, फसल की वृद्धि की निगरानी करना और बीज बोने आदि के लिए ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे महिलाओं को मिलने वाले रोजगार में वृद्धि हो सके। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, मीडिया बन्धुगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment