



अमित मिश्रा
परिजन युवक को झाड़फूंक के लिए पहले ले गए ओझा के पास,फिर दिखाया चिकित्सक को , चिकित्सक ने किया युवक को मृत घोषित
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ,जिसके बाद पति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस घटना की जानकारी आज सुबह मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी।
प्राप्त जानकारी अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा टोला तेलगुड़वा पश्चिम क्षेत्र के निवासी मनोज गोड़ पुत्र सरजू सिंह गोड़ 18 वर्ष की संधिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ।
वही इस घटना के सम्बंध में उप निरीक्षक मेराज खान में बताया कि बीती रात मृतक मनोज गोड़ अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था ,जिसको लेकर घर पर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। वही विवाद के बाद परिजनों द्वारा उसे एक ओझा के पास झाड़ फूंक कराने ले जाया गया ,फिर वहा से उसे चिकित्सक को दिखाया गया , चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है ,इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
इस घटना की जानकारी पुलिस को सुबह दी गई , सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष विजय चौरसिया , उप निरीक्षक मेराज खान, डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल, पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।