हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आते ही कन्टेनर में लगी आग,बालबाल बचा चालक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंकित

राजस्थान से रैकसोल लोडकर उड़ीसा जा रहा था कन्टेनर

मड़िहान(मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास आज सुबह सड़क पर झूल रहे हाईटेंशन तार कन्टेनर ट्रक में छू जाने के कारण पूरी तरह से जलने लगा। जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को फोन करके दिया तो  बिजली आपूर्ति बंद कराने के बाद पेट्रोल पंप पर रखे फायर सिलेंडर से आग को बुझाया गया जिससे चालक बाल बाल बचा गया।

वही इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जगह जगह  लटकते बिजली के तार दुर्घटना का सबब बन रहे हैं जबकि बिजली विभाग तारो को दुरुस्त कराने में लापरवाही बरत रहा हैं जिससे कभी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

राजस्थान निवासी कंटेनर चालक श्याम मोहन हरियाणा से जूता चप्पल बनाने के लिए रैक्सोल कंटेनर में लोड कर उड़ीसा जा रहा था। सोनबरसा गांव स्थित पेट्रोल पम्प के सामने कंटेनर को रोकने के लिए सड़क की पटरी पर जैसे ही उतरा की जमीन से दस बारह फीट की ऊँचाई पर लटका हुआ बिजली का हाईटेंसन तार कंटेनर ट्रक में छू गया जिससे कंटेर में आग लग गयी।

कंटेनर में आग लगते ही चालक कंटेनर से कूद कर भाग निकला मौके ग्रामीण इकट्ठा हो गए और विद्युत कर्मचारियों को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराने के बाद पास में स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप से फायर सिलेंडर लेकर आग को बुझाया, संयोग अच्छा रहा की फायर सिलेंडर की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया जा सका नहीं तो ट्रक सहित लाखों का माल जलकर खाक हो जाता।

ग्रामीणों ने बताया की लगभग दो वर्ष पहले घटना स्थल से 200 मीटर आगे बिशनपुरा गांव के पास इसी तरह लटक रहा बिजली का तार ट्रक में छू जाने से पूरी ट्रक जलकर राख हो गई थी व चालक की जलकर मौत हो गई थी। इसके बावजूद बिजली विभाग लटकते व झूल रहे हाई टेंशन तारों को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा रहा जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Comment