नवीन कुमार
कोन ब्लाक में विधायक खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ
खो खो में कम्पोजिट रामगढ़ व कबड्डी में खिर्ष ज्योती की टीम ने मारी बाजी
कोन(सोनभद्र)। विधायक खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का पहला दिन गैवन्ती देवी इंटर कालेज कोन में आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ सदर विधायक भूपेश चौबे व ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन और फीता काटकर शुभारंभ किया।
खेल प्रतियोगिता में बच्चो ने विभिन्न खेलो में बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया, जिससे कबड्डी में राजवंशी देवी इंटर कालेज व खिर्ष ज्योती विजेता रहे व खोखो में कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ के बालिका विजेता रही।
इस खेल प्रतियोगिता में विकास खण्ड के दर्जनों विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया है। प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह के बच्चों ने जिम्नास्टिक, कस्तूरबा, गैवन्ती के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस दौरान आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का प्रतिभा देखने को मिलता है।
आज पहले दिन का खेल प्रतियोगिता शाम तक चलता रहा,दूसरे दिन का खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को भी खेमपुर में आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीनियर सिटीजन के लोगों के लिए रस्सा कस्सी का खेल होना प्रस्तावित है। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता का बच्चों समेत ग्रामीणों ने सराहना किया।
खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में मुख्य रूप एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, बीडीओ कोन जीतेन्द्र नाथ दुबे,एडीओ पंचायत सुनील पाल, ब्लाक युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो, पूर्व प्रमुख वंशीधर, राकेश तिवारी, विद्यानंद तिवारी, श्रवण जायसवाल, वाचस्पति तिवारी, सुशील चतुर्वेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, भोजराज कन्नौजिया, मनोज तिवारी, प्रभास पाण्डेय,विनोद कुमार समेत आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।