अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन खेलेगा भारत तो जीतेगा भारत को आगे बढ़ाने और गांवो में छिपी खेल प्रतिभा को खोजने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक भूपेश चौबे ने विधायक खेल महाकुम्भ का आयोजन किया है। आज सीधी और भोजपुर के बीच खेला गया जिसमें सुपर ओवर में सीधी टीम ने मैच जीत लिया।
इस खेल महाकुम्भ के आठवें दिन क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला भोजपुर बिहार और सीधी मध्य प्रदेश के बीच रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत के द्वारा टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया गया। सीधी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सीधी टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए आदित्य पाण्डेय ने 38 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 72 रन और कप्तान रोहित ने शानदार 6 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 189 रन पहुंचाया। भोजपुर बिहार की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए ,
जवाब में भोजपुर बिहार की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को टाई करा दिया। बिहार की तरफ से दिव्यांशु ने 5 चौके और 3 छक्के की मदत से 49 रन और सचिन 4 छक्के और एक चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेल कर मैच को टाई करा दिया। पुनः सुपर ओवर का मैच कराया गया,जिसमे सुपर ओवर में भोजपुर बिहार ने पहले बल्लेबाजी कर एक ओवर में एक विकेट खो कर 14 रन का स्कोर बनाया तो जवाब में सीधी एमपी की टीम बिना विकेट खोये सुपर ओवर में मैच को जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
सीधी टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य पाण्डेय को पूर्व प्रधानाचार्य प0 विजय शंकर पाण्डेय द्वारा के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान विकास मिश्रा,गौरव शुक्ला,पंकज मिश्रा अन्य लोग उपस्थित रहे।