संघर्षपूर्ण मुकाबले में राबर्ट्सगंज ने ओबरा को 3 विकेट से दी पटखनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


राबर्ट्सगंज के ऋषभ राज बने मैन आफ द मैच
आज रांची भिड़ेगी बलिया से
दुद्धी(सोनभद्र)। कमजोर दिल वाले क्रीड़ांगन छोड़कर चले जाएं। हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज मैच न देखें। जैसे कमेंट्री के बीच रिक्वायर रन 4 गेंद पर 6 रन, 3 गेंद पर 4 रन, 3 गेंद पर 3 रन के बीच अंतिम दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर डॉ एचपी सिंह अकादमी राबर्ट्सगंज की टीम ने जीत हासिल की। टॉस राबर्ट्सगंज के कप्तान पंकज ओझा ने जीता व पिच की नमी भांप पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। ओबरा के टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जिसमें रोशन ने चार छक्का और पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 66 रन व सिद्धांत ने चार छक्का और चार चौकों की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अमित ने 19 व मारकंडे ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए रावर्टसगंज की टीम के कप्तान पंकज ओझा, प्रदीप और राजवर्धन ने दो-दो विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी रावर्टसगंज की टीम 19.5 ओवर में अपने सात विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी जल्दी टूट जाने के बाद ओबरा की टीम ने जल्दी-जल्दी 2 और विकेट लेकर मैच अपने पाले में कर लिया। लेकिन प्रथम पायदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ राज ने इत्मीनान से बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और 10 चौके की मदद से सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेलकर अपने टीम को ठोस आकार प्रदान की। सुभाष ने भी तीन चक्का दो चौके की मदद से 29 रन बनाकर ऋषभ का बखूबी साथ निभाया। बाद में सूर्यांश ने दो चक्का और दो चौके लगाते हुए 24 रन तथा कप्तान पंकज ओझा ने चार चौका जड़ते हुए 20 रन बनाकर जीत का सेहरा अपनी टीम के सर बंधवाया। गेंदबाजी करते हुए ओबरा के खिलाड़ियों में सूर्य प्रकाश व अनुराग ने दो-दो व अनिल ने एक विकेट हासिल किया। सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेलने वाले रावर्टसगंज के बल्लेबाज ऋषभ को मैन ऑफ द मैच घोषित कर वेटरन खिलाड़ी सलीम खान के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर नगेंद्र राज व सुनील गुप्ता थे। कमेंट्री जितेंद्र जौहरी एवं ओमकार शुक्ला तथा स्कोरिंग निशांत मोहन व अयाज ने किया। शुक्रवार को रांची व बलिया के बीच प्रथम चक्र का मैच खेला जाएगा।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।