अमित मिश्रा
डाला बाजार के व्यापारी घटना से दिखे नाराज,पुलिस गस्त पर उठाया सवाल
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाजार स्थित रामलीला मैदान के सामने विद्युत बिल जमा केंद्र का रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ताला काटकर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया,जिसकी सूचना आज अवर अभियंता संजय सिंह पुलिस को दी।
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी विद्युत बिल संबंधी कार्यों को करने के बाद शाम को कमरा बंद कर चले गए,आज सुबह दस बजे आकर विद्युत बिल जमा केंद्र जो सुरेश सिंह के मकान में स्थित है उस दरवाजे की कुंडी को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने के इरादे से काटने का प्रयास किया गया है।अवर अभियंता ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद डाला बाजार के व्यवसायी काफी नाराज दिखे क्योकि स्टेट हाइवे के किनारे रामलीला मैदान के सामने स्थित है जो की डाला पुलिस चौकी से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है। मुख्य सड़क वाहनों का हमेशा आना जाना लगा रहता है और रात्रि में पुलिस गस्त भी करती है इसके बावजूद चोरों को किसी का भय नहीं रहता है।
इस सम्बन्ध में डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त जानकारी होते ही घटना स्थल पहुंचकर जांच किया गया जहा चोरी के नियत हेतु दरवाजे की कुड़ी काटने का प्रयास किया गया था।