बड़े भाई की हत्या में छोटे भाई और नाबालिग बेटे को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मनीष चौधरी

जमीनी विवाद में बड़े भाई की हत्या, छोटे भाई और नाबालिग बेटे को हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सिंगरौली (मध्यप्रदेश) । चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बगैया में जमीनी विवाद को लेकर एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसके नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपने बड़े भाई अंजनी कुमार अगरिया और उसकी पत्नी मंती अगरिया पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से मार पीट कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया इलाज के दौरान अंजनी अगरिया की मौत हो गयी। पत्नी मंती अगरिया की अस्पताल में इलाज चल रहा हैं उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में चितरंगी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रमेश अगरिया और उसके नाबालिग बेटे के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जमीनी विवाद को लेकर अपने बड़े भाई पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी।

जानकारी अनुसार बीते सोमवार को फरियादिया मुनिया अगरिया पति अंजनी कुमार अगरिया ने रिपोर्ट की कि उसका पति 2 औरतों को रखा है। बडी मंती अगरिया और छोटी वो है। बीते रविवार की शाम करीबन 7 बजे जमीनी हिस्सा बाट की विवाद को लेकर उसका देवर रमेश अगरिया व उसका लड़का विधि विरुद्ध बालक ने उसके पति अंजनी कुमार को व उसकी सौतन मंती अगरिया को अब्शब्द कहते हुये उनसे मारपीट की। जिसमें उसके पति एवं सौतन मंती अगरिया को चोट आई है। सौतन मंती अगरिया को उपचार हेतु सीएचसी चितरंगी भर्ती कराया गया है।

पुलिस पीड़ित अंजनी की मौत होने पर हत्या का धारा बढ़ाते हुये  विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला पंजीकृत किया । आरोपियो के विरुद्ध में 494 / 2024 धारा 296, 115(2), 351 (2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकद्दमा दर्ज कर किया गया। पुलिस नें न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायलय नें आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में उ0 नि0 सुरेन्द्र यादव, उनि उमेश तिवारी, सउनि मोहन पनाडिया, सउनि रमेश कोल, आर. भैयालाल यादव, आर. बीर प्रताप सिह, आर. शुभम पटले, आर. सचिन शुक्ला, म. आर. प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।