लकी केशरी
DDU रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, 8 तमंचे और 18 कारतूस बरामद
चंदौली। जनपद चंदौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे में तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार, अवैध असलहों की तस्करी की जा रही थी, जिसमें संयुक्त टीम के जवानों ने चेकिंग के दौरान एक अंतरप्रांतीय तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से भारी तादात में अवैध असलहा बरामद किया है।
रेलवे उच्चाधिकारियों द्वारा ट्रेनों के माध्यम से हो रही अवैध तस्करी की रोकथाम करने के लिए खास दिशा-निर्देश दिया गया था, जिसके क्रम में डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान जवानों ने प्लेटफार्म संख्या 1/2 हावड़ा एंड की तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जिसकी तलाशी लेने पर 315 और 312 बोर का कुल 8 तमंचा, 18 जिंदा कारतूस और 2 प्रतिबंधित लोहे की चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मूलचंद विश्वकर्मा है, जो जौनपुर का रहने वाला है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बरामद असलहा को बिहार के किसी अंजान व्यक्ति से खरीदता है और उसे विभिन्न प्रान्तों में ऊंचे दाम में बेचकर मुनाफा कमाता है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।