नौगढ़ के जंगल में दो युवकों ने साथी को जंगल में शराब पिलाकर मारने की कोशिश की, मां को धमकाया
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जंगल में दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने अपने साथी को शराब पिलाकर जान से मारने की कोशिश की। भैंसौड़ा गांव की शीला ने आरोप लगाया है कि 31 दिसंबर को गांव के राकेश और कांता ने उसके बेटे सुनील को जंगल में ले जाकर जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर गला दबाने लगे।
सुनील के चीखने-चिल्लाने पर दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद, जब शीला आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंची, तो उन्हें गालियां दी, मारपीट पर उतर आए और छेड़छाड़ की गई। आरोपियों ने शीला को धमकाया कि अगर वह थाने जाती है, तो वह मां-बेटे दोनों की जान से कर देंगे कर देंगे।
शीला ने 112 पुलिस को कॉल किया और चकरघट्टा थाने में तहरीर दी।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि तहरीर मिली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला चंदौली जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं को दर्शाता है, जहां पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि अपराधियों को सजा मिल सके और नागरिकों को सुरक्षा मिल सके।