दुपट्टे के सहारे किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी के पाण्डेय

बभनी थाना क्षेत्र के चुनियाटोला बभनी का मामला

बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के चुनियाटोला बभनी मे शुक्रवार को किशोरी ने घर के अंदर बडेर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। फांसी किन परिस्थितियों में लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार ललिता 16 पुत्री लाल बहादुर निवासी चुनियाटोला बभनी ने करीब तीन बजे घर के अंदर बडेर में अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। परिजनों के मुताबिक मां अपने मायके गई हुई है और पिता तथा भाई खेत पर काम करने गये थे।जब साढ़े तीन बजे के करीब घर आये तो ललिता को आवाज देने लगे लेकिन वह नहीं बोली।जब घर का दरवाजा खोले तो अंदर बडेर में उसकी लाश लटक रही थी। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्राम प्रधान पति नंद कुमार भी मौके पर पहुंच गए।घटना की सूचना मृतिका के पिता ने बभनी पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।