विधायक खेल महाकुम्भ:ओबरा ने 18 रन से जमशेदपुर को हरा फाइनल मे पहुंचा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रयागराज में महाकुम्भ 13 जनवरी से शुरू होने वाला है तो वही जनपद के हाइडिल मैदान में आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ धीरे-धीरे समापन की तरफ बढ़ रहा है। आज इस खेल महाकुम्भ के क्रिकेट मैच का  सेमीफाइनल ओबरा और जमशेदपुर के बीच खेल गया। जिसमें कड़े मुकाबले में ओबरा की टीम ने 18 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।

आज के मैच का भारतीय जनता पार्टी के घोरावल विधायक डा0 अनिल कुमार मौर्य और सदर विधायक भूपेश चौबे के द्वारा टास करा कर शुभारंभ किया गया।जिसमे ओबरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। ओबरा की तरफ से सचिन 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 32 बाल पर 63 रन और अनुराग 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 26 बाल पर 57 रन का विशेष योगदान दिया। वही जमशेदपुर की तरफ से विकास 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट और अंकित 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया।

वही 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमशेदपुर की टीम सभी विकेट खोकर 172 आल आउट हो गयी। ओबरा की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अमृत 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट और विदेश व अनुराग ने दो दो विकेट चटकाकर अपनी टीम को 18 रन से जीत दिलाया और फाइनल में टीम की जगह पक्की कराया। 

इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने पर ओबरा टीम के खिलाड़ी अनुराग को जिला खेल अधिकारी व भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर जिला मंत्री संतोष शुक्ला,पंकज मिश्रा,अनुपम तिवारी,गौरव शुक्ला ,विनीत त्रिपाठी ,मोनू रवि द्विवेदी समेत अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।