पार्टी के प्रति जनाधार बढ़ाने के लिए जमीनी तौर पर करे कार्य-मान सिंह गोंड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अपना दल (एस) की मासिक बैठक में तिलका मांझी की पुण्य तिथि भव्य रूप से मनाने की बनी रणनीति

दुद्धी (सोनभद्र) । अपना दल एस की मासिक बैठक शुक्रवार को तुलसी निकेतन धर्मशाला में पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी का जनाधार बढाने के लिए जमीनी तौर पर जन समस्याओ के निराकरण के लिए जमीनी तौर पर कार्य करने की रणनीति बनी। इसके तहत आगामी 13 जनवरी को शहीद क्रांतिकारी तिलका मांझी जी की पुण्यतिथि मनाए जाने की तैयारी व संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा की गई। मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप के प्रीति सिंह (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच) विशिष्ट अतिथि मानसिंह सिंह गोंड़ (ब्लाक प्रमुख म्योरपुर ) राम सुरेश कुशवाहा ने उपस्थित जनों से क्षेत्र में पार्टी का जनाधार बढाने के लिए जमीनी तौर पर कार्य करने की बात कही। इसके लिए हम सभी को ईमानदार प्रयास करना होगा।  पार्टी की ओर से आगामी 13जनवरी को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने एवम उसमें लोगो की सहभागिता बढाने के लिए पार्टी के दुद्धी विधानसभा में निवासरत सभी राष्ट्रीय, पूर्व एवं कार्यवाहक प्रांतीय, जिला, विधानसभा, जोन, सेक्टऱ, बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आपसी मन मुटाव को भुलाकर मजबूती के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। इस मौके पर राजपाल,सरिता देवी,नीतू सिंह,दिलीप कुमार,सरोज गोंड़, लवकुश,भगवान विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।