पुलिस अधीक्षक को मिलेगा वीरता पुरस्कार, पुलिस महकमे में हर्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक को एसएसपी बरेली के दाैरान लूट की घटना का आठ घण्टे के अन्दर किया था वर्क आउट, दो लुटेरों को किया था ढेर

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को वीरता पदक से सम्मानित किये जाने की आज डीजीपी कार्यालय द्वारा नाम की घोषणा की गई तो जनपद के पुलिस महकमे में खुशी का लहर दौड़ पड़ी।

वही बता दें कि बरेली एसएसपी रहते हुए सात जनवरी 2019 को सुबह साढ़े पांच बजे बरेली शहर के बीचोबीच कोहड़ापीर पुलिया के पास बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी और उसके मुंशी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर 15 लाख रुपये लूटे थे। इस घटना के करीब आठ घंटे बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया था। इसके साथ ही लूटे के 15 लाख रुपये भी बरामद किया था। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसएसपी अशोक कुमार मीणा ने किया था। इस दौरान उनके बॉडी प्रोटेक्टर में भी गोली लगी थी और कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे। वही वीरता पुरस्कार के लिए चुने जाने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शासन का आभार जताया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह इसका श्रेय अपनी टीम के सभी साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों को देते, जिनके सहयोग से ही इतनी बड़ी घटना का आठ घण्टे के अन्दर वर्क आउट कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मेरा आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाएगा जो कर्तव्य के प्रति अधिक समर्पण व निडरता से निभाने के लिए प्रेरित करेगा साथ ही समाज और देश की सेवा में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?