



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय पर बच्चो को शपथ दिलाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार ने इसे चुनाव आयोग के गठन की 61वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाने का निर्णय लिया था। इस दिन का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था।
18 साल से अधिक छात्र छात्राओं को वोट डालने का अधिकार दिया गया है, तब से हर साल इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
वही रोहित कुमार चंद्रमणि बियार ने कहा कि यह दिवस लोकतंत्र की मजबूती और नागरिकों की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोगों को यह याद दिलाया जाता है कि वोट देना उनका अधिकार और कर्तव्य है। चुनाव में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है और बेहतर सरकार बनती है।
इस मौके पर शिवा कुमार ,कैलाश शाह,राधेश्याम मद्वेशिया,गुड़िया देवी,रंजीत कुमार सहित स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।