



अमित मिश्रा
पर्यावरण प्रदूषण और जन जागरूकता को लेकर चलेगा अभियान
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में स्वच्छता अभियान, भूमि संरक्षण व जल संरक्षण इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर के संडे फॉर सोनभद्र अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान के तहत आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज नगर पालिका सोनभद्र के वार्ड 6 में स्थित शिव मंदिर के तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट की साफ सफाई किया । इसके साथ ही तालाब में प्रदूषण व गंदगी न फैलाने के लिए आमजन मानस को जागरूक भी किया। जनपद में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के संतुलन जैसी गहन समस्या के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कार्यकर्ताओं ने यह अभियान प्रारंभ किया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आसपास के लोगो से यह आग्रह भी किया कि अपने क्षेत्र में अपने मोहल्ले में गंदगी ना फैलाएं कूड़ेदान का प्रयोग करें और तालाब को स्वयं के माध्यम से ही संरक्षित करने का संकल्प लें।
इस दौरान अनमोल सोनी, राहुल जालान, वैभव पांडे सूरज सिंह आदेश तिवारी, हर्ष चौबे, शुभम,अंश प्रियदर्शी,आलोक यादव, प्रशांत सिंह, प्रशांत कुमार, अमितदेव, विवेक इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहें।